{"vars":{"id": "123258:4912"}}

नशा मुक्त समाज के सपने को साकार करने के लिए दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ

 

भिवानी :

देश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त संकल्प अभियान के तहत स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के स्वामी विवेकानंद सभागार में संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में किया गया।

इस मौके पर कथावाचक बेला पारीक भी विशेष तौर पर पहुंची। इस दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने उपस्थित जनों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा ना केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज के ताने-बाने को भी तोड़ देता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ, सशक्त और जागरूक भारत की कल्पना तभी साकार हो सकती है, जब हम सभी नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें। इसके पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।

उन्होंने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यकम का समापन नशा मुक्त भारत-सशक्त भारत के नारे के साथ हुआ।

इस अवसर पर विजय शर्मा, संजय शर्मा, डा. सुखविंद्र दुहन, हरेंद्र पुनिया, सुरेंद्र सिवाड़ा, दिनेश दाधीच, राजेंद्र, रमेश पचेरवाल, रमेश टांक सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।