{"vars":{"id": "123258:4912"}}

वेश्यावृत्ति की सूचना पर पुलिस रेड

 

कैथल।

करनाल रोड स्थित शुगर मिल कॉलोनी में एक किराए के घर में वेश्यावृत्ति की सूचना पर महिला थाना महिला व दुर्गा शक्ति की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। मकान से चार महिलाओं व दो पुरुषों को पुलिस ने पकड़ा गया।

ये सभी घर में बनाए गए केबिन टाइप कमरों में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए।

शहर से महिलाओं को बुलाया

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि महिला कई महीने से कई अन्य महिलाओं को अपने घर बुलाकर अनैतिक कार्य करवा रही थी। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी ग्राहकों के रूप में वहां बुलाती थी। प्रत्येक ग्राहक से एक महिला 500 रुपए लेती थी, जिसमें से आधे रुपए वह महिला खुद रख लेती थी, जो वहां घर में रह रही थी।

हालांकि मौके पर पकड़ी गई महिलाएं इस समय शहर में ही रहती हैं, लेकिन जांच में आया सामने आया है कि वे भी शहर में किराए के कमरे लेकर रहती हैं।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

महिला थाना एसएचओ वीना ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकान में अनैतिक कार्य करवाया जा रहा है। एसपी कार्यालय की ओर से इसे लेकर महिला थाना को पत्र जारी किया गया।

महिला के खिलाफ केस दर्ज

पत्र के आधार पर पुलिस ने अपनी टीम तैयार की, जो सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची और रेड के दौरान महिलाओं व पुरुषों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि मकान में अनैतिक कार्य करवाने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।