आईजी ऑफिस के सामने पुलिसकर्मी को उठाया
हरियाणा में हिसार शहर में आईजी ऑफिस के सामने रात के समय स्कॉर्पियो सवार पुलिसकर्मी को उठा ले गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इतना ही नहीं डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर खड़ी है मगर स्कॉर्पियो सवार बिना डर के गाड़ी भगा ले गए।
पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार यह घटना 14 जनवरी की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिसकर्मी को उठाया नहीं गया है वह गाड़ी पर युवकों को रोकने चढ़ा था जिस पर युवकों ने गाड़ी भगा ली।
इस मामले में पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने की कार्रवाई की है। वहीं शहर के आईजी चौक पर हुई घटना से लोगों में हड़कंप की स्थिति है। शहर में आए दिन गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ रही हैं मगर पुलिस इनको रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि यह हमारा मामला नहीं है। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज साधुराम ने कहा कि हमारी ड्यूटी रात आठ बजे तक होती है। वीडियो में दिख रही गाड़ी ईआरवी है और संभवत वह यहां खड़ी थी। गाड़ी पर चढ़ा मुलाजिम ईआरवी का लग रहा है।
वहीं पुलिस प्रवक्ता विकास कुमार कहना है कि ईआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो सवार को गाड़ी रोकने के लिए कहा था। मगर युवक गाड़ी रोकने के बजाय भगा ले गए थे। थोड़ी दूर बाद ही पुलिसकर्मी को छोड़ दिया था। युवकों पर बीएनएस 172 के तहत कार्रवाई की गई है।