{"vars":{"id": "123258:4912"}}

जजपा युवा योद्धा सम्मेलन की तैयारियां पूरी, हजारों की संख्या में युवा करेंगे शिरकत 

 

भिवानी

3 जनवरी को सुबह 10 बजे जननायक जनता पार्टी की युवा विंग द्वारा युवा योद्धा सम्मेलन का आयोजन भिवानी के डिबडेवाल सभागार दिनोद गेट में आयोजित किया गया है।

जजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा धारेडू,प्रभारी कृष्ण बजीणा ने बताया की युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में समस्त हरियाणा में जजपा युवा योद्धा सम्मेलन आयोजित कर रही है। 3 जनवरी को दिनोद गेट स्थित टिब्बडीवाल सभागार में सुबह 10 बजे यह सम्मेलन हजारों युवा साथियों की भागेदारी के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में जजपा संस्थापक डा अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला करेंगे युवाओं को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवाओं के पहुंचेंगे।

युवा योद्धा सम्मेलन की तैयारियां को लेकर युवा जिलाध्यक्ष शेट्टी धनाना और प्रभारी ओमी बापौडा ने बताया की 3 जनवरी को भिवानी कि सड़कों पर हजारों युवा अपने हक अधिकारों की लड़ाई को बुलंद करेंगे। दिनोद गेट टिब्बडेवाल सभागार में युवाओं के साथ छात्र भी दिग्विजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में अपने हकों को लेकर लड़ाई को मजबूती देंगे।

सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सम्मेलन में विश्व प्रसिद्ध गायक फाजलपूरिया,गिरक अमन,माहीमालिया अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही हरियाणवी गायक भी अपनी आवाज से समां बांधेंगे। सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।।।