अल्प मानदेय और अनिश्चितता के खिलाफ भिवानी में हुंकार , सौंपा ज्ञापन
भिवानी :
हरियाणा पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ (संबद्ध भारतीय मजदूर संघ) ने अपनी लंबित मांगों और दयनीय आर्थिक स्थिति को लेकर स्थानीय जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाई। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री संदीप बागनवाला ने किया।
प्रदर्शन में जिला प्रधान सुबोध नंदगांव, जिला मंत्री दिनेश लोहारू और जिला सहसचिव रोहित सिवानी सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों का गुस्सा सरकार के ढुलमुल रवैये पर फूट पड़ा। जिला प्रधान सुबोध नंदगांव ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटरों को मात्र 6000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जा रहा है। आज की महंगाई के दौर में इतनी कम राशि से परिवार का गुजर-बसर करना असंभव हो गया है, जिससे कर्मचारियों के घरों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हे बार-बार आश्वासन दिए, लेकिन धरातल पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। यह उनके भविष्य और उनकेपरिवारों के साथ खिलवाड़ है। इस मौके पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ के जिला प्रधान इमरान बापोड़ा और अनुबंध स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला प्रधान संत कुमार ने पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों मांगों बारे बताया कि उनकी मांगों में ग्रामीण क्षेत्रों के सीपीएलओ की जिम्मेदारी पूर्णत: पंचायत विभाग को और शहरी क्षेत्रों के सीपीएलओ की जिम्मेदारी शहरी स्थानीय निकाय को सौंपी जाए ताकि प्रशासनिक नियंत्रण में स्पष्टता रहे।
टेक्निकल पोस्ट के समान बेसिक वेतनमान, सरकारी सुविधाएं और भत्ते प्रदान किए जाएं। मासिक वेतन हर महीने की 7 तारीख तक सुनिश्चित किया जाए। मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 तक के बकाया वेतन का तुरंत भुगतान किया जाए आदि है।
कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए कहा कि जिस प्रकार वे जनसमस्याओं का त्वरित निपटान करते हैं, उन्हें उम्मीद है कि कंप्यूटर ऑपरेटरों की इन जायज मांगों पर भी वे तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेंगे। इस अवसर पर सलाहकार राजेश, जिला प्रेस प्रवक्ता मनोज गोलपुरा सहित सभी ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य और सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।