चंडीगढ़ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के लिए पहुंची टीम
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ को 11.30 बजे मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके तुरंत बाद कोर्ट रूम खाली करा लिए गए।
जानकारी के मुताबिक, वकील भी चैंबर से बाहर निकल आए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए हाईकोर्ट परिसर की जांच कराई जा रही है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने तुरंत एक नोटिस जारी कर सभी कोर्टरूम और चैंबर्स खाली करने को कहा।
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद एडवाइजरी जारी की गई कि अगर कहीं भी किसी को कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसके बारे में तुरंत सूचना दें। एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही अब 2 बजे के बाद शुरू होगी।