रेल अंडर पास महाचायत ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
भिवानी:
जिला परिषद की जगह पर रेलवे स्टेशन के पास अवैध अतिक्रमण एवं अवैध रूप से बनाई गई झुग्गी झोपड़ी को हटवाकर लड़कियों कि 12वीं तक का विद्यालय बनवाने की मांग को लेकर रेल अंडर पास महापंचायत के शिष्टमंडल ने प्रधान शिवकुमार गोठवाल की अगुवाई में बुधवार को भिवानी के उपायुक्त को मांगपत्र सौंपा।
यह जानकारी देते हुए प्रधान शिवकुमार गोठवाल व महासचिव सुखबीर सिंह चौहान ने देते हुए बताया कि शिष्टमंडल में रामशरण ठेकेदार, सुखबीर सिंह चौहान, रमेश वर्मा, मनीष बंसल, रोहतास वर्मा शामिल रहे।
इस मौके पर प्रधान शिवकुमार गोठवाल व महासचिव सुखबीर सिंह चौहान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जिला परिषद की भूमि पर पहले पशु मेला लगाया जाता था। मेला बंद होने के बाद उक्त भूमि पर सरकार ने दूरदर्शन केन्द्र, ईएसआई अस्पताल, पंचायत कार्यालय, कंज्यूमर कोर्ट भवन बनवाया। जिसके बाद शेष बची भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जे करना शुरू कर दिया जो अभी तक जारी हैं तथा अब वे लोग अवैध रूप से झुग्गी झोपड़ी बनाकर यहां रह है।
जो क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा बने हुए है तथा लूटपात, छीना-झपटी करते हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे हटाने के लिए क्षेत्र लोग बहुत लंबें समय से मांग कर रहे है। गत वर्ष भी महापंचायत एवं आरडब्ल्यूए ने धरना प्रदर्शन किया था। मगर संबंधित विभाग अभी तक अवैध कब्जे हटाने में रूचि नहीं दिखाई। ज्ञापन में उपायुक्त से निवेदन किया है जिला परिषद की भूमि पर अतिक्रमण और कब्जा हटवाया जाए तथा इस भूमि पर लड़कियों के लिए 12वीं कक्षा तक का सरकारी विद्यालय का निर्माण करवाया जाए।
क्योंकि 60 हजार कि आबादी वाले लाइनपार क्षेत्र में लड़कियों के लिए कोई स्कूल नहीं है। लड़कियों को रेलवे लाइन पार कर शहर के अन्य स्कूलों में जाना पड़ता है तथा वे रोजाना जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचती हैं। उपायुक्त ने शिष्टमंडल की बातों को गौर सुनकर बताया कि यह मामला प्रशासन के संज्ञान में और कार्यवाही चल रही है। इस जगह कि पैमाईश कराई गई है रिपोर्ट मिलते ही तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जे हटवा दिए जाएंगे।