{"vars":{"id": "123258:4912"}}

 रणबीर गंगवा ने लिया महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की तैयारियों का लिया जायजा   

 

भिवानी। 

  प्रदेश के लोक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की दिञ्चकत नहीं होने दी जाएगी।

जयंती समारोह में पहुंचने वाले लोगों के बैठने व पेयजल आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग शामिल होंगे और यह समारोह ऐतिहासिक होगा।
कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा शनिवार को डीसी साहिल गुप्ता, एसपी मनबीर सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक के साथ जयंती समारोह के आयोजन स्थल स्थानीय भीम स्टेडियम में तैयारियों का जायजा ले रहे थे।  इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल पर सुरक्षा के साथ-साथ सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पंडाल, मुक्चय मंच के अलावा वीआईपी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर मंच के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।
तैयारियों का जायजा लेने के दौरान मंत्री ने कहा कि श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग जयंती समारोह में शामिल होकर महाराजा श्री दक्ष प्रजापति को नमन करेंगे। उन्होंने कहा कि लोग उत्साह और उमंग से ढोल और गाजे-बाजे के साथ जयंती समारोह में शामिल होंगे।
उपायुञ्चत श्री गुप्ता ने मंत्री को बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। यातायात पुलिस को भी इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।
इस दौरान एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल, सीइओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम महेश कुमार, एसडीएम लोहारू मनोज दलाल, एसडीएम सिवानी विजया मलिक, एसडीएम तोशाम अशवीर नैन, नगर परिषद वाइस चेयरमैन मामनचंद, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नंदराम धानिया आदि मौजूद रहे।