{"vars":{"id": "123258:4912"}}

सीईटी परीक्षा को लेकर प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सख्त निर्देश दिए

 

सीईटी परीक्षा को लेकर प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी ने सुरक्षा प्रबंधों को लेकर सख्त निर्देश दिए।

प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी मनबीर सिंह भा०पु०से० ने जिला में शनिवार 26 जुलाई व रविवार 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए।

भिवानी जिले में आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी के दिशा निर्देश से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा के लिए जिले में कुल 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर प्रवर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों पर गश्त करने के लिए 09 पेट्रोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं और साथ ही 05 नाके भी लगाए गए हैं।

प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी ने सभी थाना प्रभारियों से सीईटी परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

परीक्षा सुबह और शाम के सत्र में होगी। प्रवर पुलिस अधीक्षक भिवानी ने अपने आदेशों में कहा कि परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी स्टाफ, पुलिस स्टाफ के अलावा किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने या आग्नेय अस्त्र लेकर आने पर भी पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटोस्टेट की दुकानें, कोचिंग सेंटर इत्यादि भी बंद रहेंगे।

उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अपने थाना क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों पर लगातार गश्त करें और पीसीआर व राइडर को भी लगातार गश्त करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित फोटोस्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटरों पर कड़ी निगरानी रखने के संदेश दिए। थाना यातायात प्रबंधक को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।