{"vars":{"id": "123258:4912"}}

बारिश से जर्जर हुई सड़कों की मरम्मत कार्य तुरंत करें शुरू: डीसी 

 

भिवानी।  

डीसी साहिल गुप्ता ने जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागों के अधीन आने वाली सड़कों की फिलहाल की वास्तविक स्थिति को मौके पर जाकर देखें और बारिश के तुरंत बाद उनकी मरम्मत का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों पर गड्ढे हादसों का कारण बनते हैं। गड्ढों की वजह से कोई हादसा नहीं होना चाहिए। 
           डीसी गुप्ता ने डीआरडीए हाल में सड़कों की मरम्मत को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूर निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर बारिश के दौरान सड़के खराब हो जाती हैं।

अबकी बार अत्यधिक बारिश के कारण कई सड़कों पर जल भराव की स्थिति बनी है। ऐसे में सड़कों की स्थिति सही ना होना स्वाभाविक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब लगभग मानसून का सीजन समाप्त सा हो गया है। वे उनके अधीन आने वाली जिला में सभी सड़कों का तुरंत प्रभाव से सर्वे करवाएं।

सर्वे के साथ ही उनकी मरम्मत कार्य का एस्टीमेट बनाएं ताकि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। 

बरसाती पानी निकासी नियमित रूप से करने के लिए दिए निर्देश 

 बैठक के दौरान डीसी साहिल गुप्ता ने पीडब्लूडी बीएण्डआर, कृषि विपणन बोर्ड, एचएसवीपी, जिला परिषद और नगर परिषद व नगर पालिकाओं के अधिकारियो को निर्देश दिए कि सड़कों का बेहतर नवीनीकरण करना सुनिश्चित करें। सड़कों की एनओसी तुरंत प्रभाव से लें।

डीसी ने सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जिला विकास एवं पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों से जिला के विभिन्न गांवों में हुए जल भराव और निकासी प्रबंधों का बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले आबादी क्षेत्र से पानी निकालना जरूरी है। ऐसे में अधिक से अधिक संसाधन जरूरत के अनुरूप आबादी क्षेत्र में हुए जल भराव की निकासी में लगाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पानी निकासी के कार्य की स्वयं निगरानी करें। उन्होंने कहा कि पानी निकासी में कोई भी अधिकार या कर्मचारी लापरवाही ना बरतें। 
         इस दौरान लोक निर्माण विभाग का अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र दलाल, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई और दिनेश राठी, बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता विनोद पूनिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता सुनील रंगा, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया, अभियंता लोकेश डागर, बीडीपीओ सोमबीर कादियान, बीडीपीओ विनोद सांगवान, बीडीपीओ उमेद सिंह सभी तहसीलदार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला परिषद और मार्केटिंग बोर्ड आदि के सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।