{"vars":{"id": "123258:4912"}}

रोहतक की युवती को दिल्ली से कराया मुक्त 

 

रोहतक की एक युवती को दिल्ली के मुस्तफाबाद से एक युवक के कब्जे से मुक्त कराया गया है। युवक फिरोजाबाद यूपी का रहने वाला है।

वह अपना नाम बदल कर युवती को झांसा देकर भगा ले गया था। बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया गया। मामले में यूपी पुलिस जांच कर र

ही है। वहीं, पीड़ित लड़की के मिलने की सूचना रोहतक पुलिस को दी गई है। हालांकि रोहतक पुलिस अभी मामले में कुछ नहीं कह रही है।

रोहतक की रहने वाली लड़की नवंबर 2024 में युवक के साथ दिल्ली बाईपास क्षेत्र से लापता हुई थी। उस समय पुलिस में दो युवतियों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसमें से एक युवती को दिल्ली से बरामद किया गया है। 

यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी अब्दुल रहमान ने वर्ष 1990 में अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और अपना नाम महेंद्र पाल जादौन रख लिया। इसके बाद वह दिल्ली जाकर मजदूरी करने लगा। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी महेंद्रपाल उर्फ अब्दुल रहमान ने युवती को अपने झांसे में लिया और अपने साथ दिल्ली लेकर चला गया। इसके बाद युवती के परिजनों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस मामले में जांच करते हुए युवती की तलाश कर रही थी। 

एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि यूपी पुलिस द्वारा दिल्ली से धर्मांतरण करने के मामले में रोहतक की युवती को मुक्त करवाने के मामले की जांच की जाएगी। अभी उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है। लेकिन इस मामले में जांच करवाई जाएगी।