{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी कोर्ट में 4 राउंड फायरिंग, गोली लगने से रोहतक का युवक घायल

 

भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार की दोपहर फायरिंग हो गई है। दो-तीन युवक आए और वहां मौजूद एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए।

भरे कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसपी सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इससे पहले कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल को उठाकर ऑटो से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने करीब राउंड फायर किए। गोलियां चलती देख लोगों में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी वहां से इधर-उधर हो लिए।

गोली लगने से घायल युवक की पहचान रोहतक के गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। उस पर गोली चलाने वाले हमलावर कौन थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल, बड़ी संख्या में कोर्ट परिसर में पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। मामले की जांच कर रही है। 

शुरुआती जानकारी के अनुसार, गांव मोखरा निवासी लवजीत​​ गुरुवार की सुबह को भिवानी कोर्ट में पेशी पर आया था। उसके साथ कुछ लोग और भी थे। सभी कोर्ट परिसर में ही मौजूद थे और आपस में बातचीत कर रहे थे। ​​​​बताया जा रहा है कि ​दोपहर करीब डेढ़ बजे करीब दो-तीन युवक उनके पास पहुंचे और कुछ देर खड़े रहे।

 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों-तीनों युवक कुछ देर तक लवजीत को देखते रहे, फिर अचानक तमंचे निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की। गोली लगने से लवजीत चीखते हुए वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इतना कोर्ट परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, हमलावर तेजी से वहां से भाग गए।

 घायल युवक लवजीत को उसके साथ आए लोग तुरंत ही गोद में उठाकर कोर्ट परिसर के बाहर लाए और ऑटो से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक को 2 गोलियां लगी है, उसकी हालात गंभीर बनी हुई। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।

इसकी सूचना मिलते ही एसपी सुमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एक टीम को अस्पताल भेजा गया, जो घायल युवक के साथ आए लोगों से जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने कोर्ट परिसर और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है, ताकि हमलावरों को पता लगाया जा सके।

प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र पांचाल ने बताया कि दो-तीन लड़के थे, हम मुख्य कोर्ट परिसर के उधर खड़े थे, तभी गोली चल गई। हमने पहली बार देखा कि गोली चलते ही कुछ पुलिस कर्मी इधर भाग गए और कुछ उधर। हरियाणा में गुंडाराज कायम हो रहा है। गुंडों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी होने चाहिए। कोर्ट में दिनदहाड़े गोली चलेंगी तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा।

 उधर, डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि घायल युवक को पीजीआई रेफर कर दिया है। युवक की पहचान लवजोत के रूप में हुई, वह किस मामले में पेशी पर आया था, हमलावर कौन थे और घायल से उनका क्या विवाद था, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गठित कर दी गई है। एरिया में नाकेबंदी की गई है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।