भिवानी में बैंक से 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी
भिवानी
मुंढाल खुर्द स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
बैंक प्रबंधन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि एक महिला ने पहले से ही दूसरे बैंक से लोन ले रखा था, इसके बावजूद उसने झूठे दस्तावेजों के सहारे 11 लाख 3 हजार रुपए का नया लोन हासिल कर लिया।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, मुंढाल खुर्द शाखा के प्रबंधक मंदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 सितंबर 2018 को गांव मुंढाल खुर्द निवासी एक महिला किसान क्रेडिट योजना के तहत कृषि लोन लेने के लिए बैंक आई थी। उसने सर्च रिपोर्ट के साथ जमाबंदी, इंतकाल और खसरा गिरदावरी की नकलें जमा करवाई, जो बाद में फर्जी पाई गईं।
बैंक ने उसके आवेदन पर 11 लाख 3 हजार रुपए का लोन मंजूर किया था, जिसमें 8 लाख 3 हजार रुपए किसान क्रेडिट कार्ड लोन, 1 लाख रुपए डेबिट स्वैप सुविधा लोन और 2 लाख रुपए कॉम्बो लोन शामिल थे।
शिकायत के अनुसार, महिला ने 21 सितंबर 2018 को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय से बैंक के नाम एक मोरगेट डीड रजिस्ट्री पेश की। इसके बाद 25 सितंबर 2018 को उसने खेवट 2012-13 की नकली जमाबंदी जमा करवाई, जिस पर लाल स्याही से लिखा था कि 11 लाख 3 हजार रुपए का लोन है।
जांच में सामने आया कि महिला की जमीन पर पहले से ही 3 लाख 30 हजार रुपए और 7 लाख 32 हजार रुपए का लोन मुंढाल के ही एक अन्य बैंक में दर्ज था।
महिला ने बैंक को यह हलफनामा दिया था कि उसकी किसी अन्य बैंक में कोई देनदारी नहीं है। जबकि रिकॉर्ड के अनुसार, 9 अगस्त 2016 से उसके नाम पर 7 लाख 32 हजार रुपए का लोन पहले से चल रहा था। फर्जी जमाबंदी और रिपोर्ट के आधार पर उसने बैंक के हक में रजिस्ट्री करवा दी और 11 लाख 3 हजार रुपए का लोन प्राप्त कर लिया।
शिकायत मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है और मामले में शामिल सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।