{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी में 1.40 करोड़ रुपए हड़पे, केस दर्ज 

 

भिवानी

जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी दो दुकानें 1 करोड़ 40 लाख रुपए में बेचने का सौदा किया, लेकिन न तो बैंक का लोन चुकाया और न ही रजिस्ट्री करवाई।

उल्टा खरीदार को धमकाने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भिवानी की नई अनाज मंडी निवासी अमित गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 12 अक्टूबर 2022 को आरोपी के साथ दो दुकानों का सौदा हुआ था। इनमें एक दुकान 67 वर्ग गज और दूसरी 89 वर्ग गज की थी। कुल सौदा 1 करोड़ 40 लाख रुपए में तय हुआ था। उसी दिन इकरारनामा भी लिखा गया था। आरोपी ने 1.35 करोड़ रुपए नकद तथा बैंक के माध्यम से प्राप्त करने का लिखकर दिया था। यह भी तय हुआ था कि रजिस्ट्री से पहले दुकानों पर लिया गया बैंक लोन आरोपी द्वारा चुकाया जाएगा।

रजिस्ट्री करवाने की तिथि 1 मार्च 2023 तय की गई थी। लेकिन उस दिन इस क्षेत्र की रजिस्ट्री बंद थी। इस पर आरोपी ने उसी दिन एक तहरीर लिखी और बकाया 5 लाख रुपए नकद प्राप्त किए। इसके बाद जब अमित गोयल ने आरोपी से बैंक लोन चुकाकर रजिस्ट्री करवाने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा।

17 जून 2025 को आरोपी अमित गोयल की दुकान पर आया और कहा कि उसने यह जमीन 5-6 अन्य लोगों को भी बेचने का सौदा किया हुआ है। इस पर अमित गोयल ने अनाज मंडी पुलिस चौकी में शिकायत दी।

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पुलिस चौकी में आकर कहा था कि 15 जुलाई तक बैंक का लोन भरकर रजिस्ट्री करवा देगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह ब्याना राशि एक रुपए प्रति सैकड़ा की ब्याज दर से वापस करेगा। लेकिन आरोपी ने न तो बैंक का लोन चुकाया और न ही रजिस्ट्री करवाई।

अमित गोयल का आरोप है कि जब उसने कार्रवाई की बात कही तो आरोपी ने जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।