सवा तीन करोड़ रुपये से सुधरेगी दिनोद रोड व सेवा नगर की सड़कों की सेहत
भिवानी।
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने सोमवार को करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो सडक़ों की सौगात दी। उन्होंने शहर में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय से शहर को जानी वाली तथा दिनोद फाटक ओवरब्रिज से नगर परिषद की सीमा में नहर तक रोड़ के नव निर्माण का शिलान्याय किया। सडक़ों के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दिनोद रोड़ पर स्थित धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने नागरिकों से बिजली और पर्यावरण संरक्षण का आह्वïन किया।
सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भिवानी शहर के चारों ओर बाईपास निकाले जा रहे हैं, इससे शहर का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने भिवानी शहर का विकास आधुनिक तकनीक के साथ किया जा रहा है। वहीं नए भिवानी शहर को तिगड़ाना मोड़ से रोहतक रोड, दादरी रोड़, लोहारू रोड से बाईपास के जरिये जोड़ा जा रहा है। जल्द ही लोहारू रोड़ से तोशाम रोड़ होते हुए तिगड़ाना मोड़ तक जोड़ा जाएगा। इससे अन्य शहरों में जाने वाले लोगों को भिवानी शहर में आने की जरूरत नहीं होगी, इससे उनका कीमती समय बचेगा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद धर्मबीर सिंह ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि पानी की कीमत को पहचाने। पानी के प्राकृतिक संसाधन काम होते जा रहे हैं, ऐसे में पानी को व्यर्थ बहने से रोकना होगा। पानी की बचत के लिए प्रत्येक नागरिक में जागरूकता होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने आम जनता से पर्यावरण और बिजली संरक्षण का भी आह्वान किया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे जरूरत के अनुरूप ही बिजली का प्रयोग करें और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनी। सांसद ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
सांसद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने अपनी ताकत का एहसास दुनिया को करवा दिया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिसको दुनिया ने देखा है। उन्होंने कहा कि भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था है।
इस दौरान लोगों ने सांसद धर्मबीर सिंह का फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर एसडीएम महेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, ओम प्रकाश यादव, विजय लालावास, नरेश मोखवाल, आनन्द तंवर, शिव कुमार, गोठवाल, वेदप्रकाश, सूरज प्रकाश, पवन, सुरेश कुमार, रामनरेश ग्रेवाल, रमेश पचेरवाल, पंडित कैलाश चंद्र, नेकी राम नम्बरदार, शुभकरण सिंह, राकेश शर्मा, राजबीर प्रजापति, मनोज कुमार पिंकी, मुकेश कुमार पांचाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।