{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी में 5 करोड़ से बनेगा पार्क एवं सामुदायिक केंद्र 

 

भिवानी के उत्तमनगर में 5 करोड़ रुपए की लागत से महाराजा नीमपाल सिंह सामुदायिक केंद्र व पार्क बनवाया जाएगा। लोगों के लिए नगर परिषद की ओर पार्क तैयार कराया जा रहा है। आज विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इन मांगों को लेकर पार्षद सुभाष तंवर पिछले 7 साल से लगे हुए थे, जो आज पूरा हुआ।

विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने करीब एक एकड़ भूमि पर बनने वाले महाराजा नीमपाल सिंह पार्क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। उक्त पार्क के निर्माण पर करीब 18 लाख रुपए की लागत आएगी।

इस पार्क के बनने से डाबर कॉलोनी, ऑटो मार्केट के आसपास रहने वाले लोगों को फायदा होगा। इन इलाकों में सुबह व शाम के वक्त घूमने के लिए कोई पार्क आदि की सुविधा नहीं थी। 

महाराजा नीमपाल सिंह पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुभाष तंवर ने मंच से विधायक सर्राफ व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह से सामुदायिक केंद्र की मांग की। ताकि लोग सामुदायिक केंद्र में सार्वजनिक व सामूहिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सके। जिस पर विधायक ने सामुदायिक केंद्र के निर्माण की घोषणा की। जिस पर करीब पांच करोड़ रुपए की लागत आएगी। 

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सामुदायिक केंद्र महाराजा नीमपाल सिंह के नाम से होगा। जिसमें महाराजा नीमपाल सिंह से जुड़ी स्मृतियों को उकेरा जाएगा। उनकी व उनके समय की कल्चर की जानकारी का भी प्रावधान किया जाएगा। क्योंकि महाराजा नीमपाल सिंह ने भिवानी शहर को करीब 1326 ईसवीं के आसपास बसाया था।

सभी पार्कों का होगा जीर्णोद्धार नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि अभी शहर में करीब 106 पार्क है। अब उत्तम नगर में महाराजा नीमपाल सिंह पार्क का शिलान्यास करवाया है। जिसके बाद अब शहर में पार्कों की संख्या 107 होगी। अब तक शहर के 45 पार्कों का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। बाकी बचे पार्कों का जीर्णोद्धार प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इन पार्कों का भी जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उसके बाद शहर का कोई भी पार्क जर्जर हाल में नहीं रहेगा।