भिवानी में सड़क से 7-8 फुट नीचे गिरी स्कूल बस
भिवानी में गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर एक स्कूल बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। जिसमें करीब 50 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। इस हादसे में कई बच्चे भी घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
बता दें कि जहां पर स्कूल बस सड़क से नीचे उतरी वहां पर खेत सड़क से करीब 7-8 फुट गहरे हैं। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
प्राइवेट स्कूल की बस वीरवार सुबह बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। इसी दौरान जब बस गांव बलियाली से करीब 1-2 किलोमीटर चली तो सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आ रही थी। दोनों बसों को रोड क्रॉस करने के दौरान प्राइवेट स्कूल की बस सड़क से नीचे गहराई में उतर गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ।
सरपंच बोले- ड्राइवर साइड में बैठा था और दूसरा व्यक्ति बस चला रहा था
गांव बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना ने बताया कि सुबह गांव बलियाली से बवानीखेड़ा प्राइवेट स्कूल बस जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। यह मामला लापरवाही का लग रहा है। लापरवाही ड्राइवर व पीडब्ल्यूडी विभाग की है। रोड में दोनों तरफ से कटाव हो रखा है। बस पर जो नंबर लिखा हुआ है वह भी नहीं मिल रहा है, इसमें स्कूल प्रशासन की भी लापरवाही है।
वहीं स्कूल प्रशासन मौके पर भी नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि जो ड्राइवर था वह साइड सीट पर बैठा था और दूसरा व्यक्ति बस चल रहा था। जब यह बस सड़क से नीचे गिरी है उसे समय सोलर कंपनी की दूसरी बस यहां से गुजर रही थी। यह बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आज से करीब 15 दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ व जेई को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दी थी। जिसमें हवाला दिया था कि यहां से स्कूलों की बस गुजरती है। सड़क के दोनों तरफ मिट्टी का कटाव बहुत ज्यादा है। अब बारिश से मिट्टी का कटाव होना भी हादसे का कारण बना है।