स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण:ग्रामीणों ने 3 युवकों को पकड़ा
हिसार जिले में नारनौंद क्षेत्र के एक गांव में 11वीं कक्षा की 15 वर्षीय किशोरी का सोमवार को अपहरण प्रयास का मामला सामने आया है।
घटना उस समय हुई जब सुबह करीब आठ बजे किशोरी अपने स्कूल जा रही थी। दिनदहाड़े इस प्रकार की वारदात सेगांव में दहशत का माहौल है। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता से कुछ ही दूरी पर आरोपी पकड़ लिए गए।
पुलिस ने किशोरी को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों के खिलाफ, छेड़छाड़, पीछा करने, अपहरण व पोस्को सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
घर से स्कूल जा रही थी
छात्रा के पिता ने नारनौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है। हर रोज की तरह 21 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे स्कूल में जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में एक कार खड़ी थी। उसमें सवार तीन युवक गांव खरक पुनिया निवासी मोनू, अशोक और गोविंदा ने उसकी किशोरी बेटी को जबरदस्ती उठाकर कार में डाल लिया।