{"vars":{"id": "123258:4912"}}

एसडीएम प्रदीप अहलावत ने किसान भाईयो से की एग्रीस्टैक में अपना पंजीकरण कराने की अपील 

 

तोशाम।
 एसडीएम प्रदीप अहलावत ने उपमंडल के किसान भाईयो से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार आप सभी से एग्रीस्टैक (AgriStack) में अपना पंजीकरण कराने की अपील करती है।

इसके जरिए किसानों का ऑन लाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर यूनिक डिजिटल किसान आईडी बनाई जा रही है। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा, पारदर्शी और तेज़ गति से लाभ मिल सके।
 खंड कृषि अधिकारी डॉ बिनेश गोयत ने एग्रीस्टैक में जुड़ने से किसानों को होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि फसल बीमा, सब्सिडी और मुआवज़ा सीधे आपके खाते में आएगा। 
 वहीं किसानों को पीएम
-किसान, किसान क्रेडिट कार्ड जैसीयोजनाओं का लाभ उठाने में भी आसानी होगी। इसके अलावा फसल सलाह, मौसम सूचना और बाजार भाव समय पर भूमि रिकॉर्ड और फसल विवरण एक ही जगह सुरक्षित होगा। इससे किसान को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और कागजी कार्रवाई में कमी होगी।
उन्होंने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, राजस्व व विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पूरी तरह से तालमेल करके किसानों की गांवों में जाकर डिजिटल यूनिक आईडी बना रहे हैं।

साथ ही रबी फसलों का बीमा पंजीकरण करवा रहे हैं।जहां किसान अपना आधारकार्ड, भूमि रिकॉर्ड और फसल जानकारी सही-सही साझा करें। यह कार्य नज़दीकी /पंचायत/कृषि कार्यालय या सरकारी पोर्टल पर जाकर ऑन लाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। किसान पोर्टल पर दी गई जानकारी को समय-समय पर अपडेट रखें और डिजिटल खेती की ओर कदम बढ़ाएँ। किसान एग्रीस्टैक से जुड़कर सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ पाएं और अपनी खेती को डिजिटल प्रणाली पर मजबूत बनाएं।