सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण से बेटियां कर सकेंगी आत्मरक्षा: दीपक बाबू लाल करवा
भिवानी।
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने कहा कि सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण से बेटियां आत्मरक्षा कर सकेंगी। सभी विभाग आपसी तालमेल कर महिलाओं/लड़कियों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करें।
एडीसी करवा लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में जरूरी निर्देश दे रहे थे। बैठक में एडीसी ने महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को महिलाओं/लड़कियों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कन्या भ्रूण हत्या को जड़मूल से समाप्त करने के बारे में जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्रॉप आउट छात्राओं की पहचान करें और उनका वापस स्कूलों में दाखिला दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही आगे बढऩे का एकमात्र माध्यम है।
महिलाओं को स्वावलंबी बनना जरूरी है। एडीसी ने महिला में बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महिलाओं को बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टॉप सेंटर आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करें तथा पात्र महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को निर्देश दिए कि बसों में महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करें। बसों पर महिला हेल्पलाइन नंबर अंकित होने चाहिए। एडीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बच्चियों के साथ कहीं भी अत्याचार या शोषण संबंधित शिकायत पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिलवाया जाए, जिससे वे आत्म सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके अलावा लड़कियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी जागरूक किया जाए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वैशाली ने उनके विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।