{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी के कोंट रोड़ की विभिन्न गलियों में गहरा पेयजल संकट, सीवरेज व्यवस्था भी ठप्प 

 

भिवानी :

भिवानी जिला में पीने के पानी का संकट गहराता जा रहा है। अभी पानी की राशनिंग चल रही है, एक दिन छोडक़र दूसरे दिन कुछ समय के लिए विभाग द्वारा पानी छोड़ा जाता है, परन्तु उसके बाद भी शहर की कई गलियों व मोहल्लों में पीने का पानी काफी दिनों से नहीं आ रहा है। ऐसे ही शहर के कोंट रोड़ पर गली 2, 3, 4 में पानी का भारी संकट चल रहा है।

गली निवासियों ने भिवानी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के पास फोन किया कि उनकी गली में काफी समय से पीने का पानी नहीं आ रहा है तथा सीवरेज भी ठप्प पड़ा है। जिसके बाद कामरेड ओमप्रकाश वहां पहुंचे तथा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
     इस अवसर पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने विभाग के कर्मचारियों से बात करके उनकी गलियों में पर्याप्त प्रैशर से पीने का पानी छोडऩे के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि चार माह पहले इसी मोहल्ले की महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर दादरी रोड़ जाम किया था, तब उन्होंने ही महकमें के अधिकारियों से मिलकर चोड़ी पाईप लाईन डलवाई थी, परन्तु पर्याप्त प्रैशर के अभाव में इनके घरों में पानी नहीं आ रहा। यहां के नागरिक बर्मे का खारा पानी पीने को मजबूर है। परिणाम स्वरूप उस गंदे पानी से शारिरिक रूप से कई बीमारियां पैदा हो गई है। यही नहीं इन गलियों की सीवरेज व्यवस्था भी ठप्प पड़ी है।
      कामरेड ओमप्रकाश ने बताया कि विभाग में बजट ना आने से समय पर महकमें के ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो रहा। नए पाईप खरीदने के लिए बजट भी नहीं है। जब वे लोगों की समस्या लेकर जाते हैं तो अधिकारी बजट के अभाव की चर्चा करके अपनी अक्षमता बताकर जिम्मेवारी से बच जाते है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि इन प्रभावित गलियों के नागरिकों की पानी सीवरेज की समस्या का समाधान निकालें अन्यथा ये लोग संबन्धित विभाग के कार्यालयों पर आकर प्रदर्शन करेंगे। 

     इस अवसर पर सुखदेव पालवास, फूलचंद व लक्ष्मी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।