{"vars":{"id": "123258:4912"}}

श्रावण मास शिव उपासना का सर्वोत्तम समय है: डॉ अशोक गिरि महाराज

 

भिवानी 

स्थानीय हालवास गेट स्थित सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी मंदिर धाम में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को भक्ति भाव और श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई।

इस पावन अवसर पर शिवलिंग का गंगाजल युक्त पंचामृत, दूध एवं जल से अभिषेक किया गया। पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

मंदिर में श्री महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज व शिव भक्तों द्वारा बेलपत्र, धतूरा, फल, फूल, चंदन, अक्षत व अन्य पूजन सामग्री से भगवान भोलेनाथ के विभिन्न रूपों की विधिवत पूजा की गई। सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे और भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भजन-कीर्तन में भाग लिया और श्रावण सोमवार के पुण्य फल का लाभ उठाया।

इस अवसर पर महंत डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने शिवमहिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रावण मास शिव उपासना का सर्वोत्तम समय है। भगवान शिव अत्यंत सरल स्वभाव के देवता हैं और भक्तों की सच्ची श्रद्धा से तुरंत प्रसन्न होकर वरदान देते हैं। उन्होंने बताया कि आने वाली शिवरात्रि पर मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना, रात्रि  का आयोजन किया जाएगा।

महंत जी ने यह भी जानकारी दी कि शिवरात्रि के दिन श्री शिव शक्ति जन कल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और जलपान की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मंदिर प्रबंधन ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वे आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और शिव कृपा का लाभ उठाएं। श्रद्धालुओं के उत्साह और श्रद्धा ने सिद्ध पीठ बाबा जहर गिरी मंदिर धाम को शिव भक्ति का केंद्र बना दिया है।