{"vars":{"id": "123258:4912"}}

श्रुति चौधरी मंगलवार को तोशाम वासियों को देंगी करोड़ों रुपयों के विकास कार्यो की सौगात 

 

तोशाम।
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास और सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी 30.12.2025 मंगलवार को  तोशाम वासियों को करोड़ों रुपयों के विकास कार्यो की सौगात देंगी।

उनके निजी सचिव से मिली जानकारी के अनुसार केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी तोशाम में दोपहर 12.30 बजे बूस्टिंग स्टेशन,बीपीएल कॉलोनी व स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट, तोशाम का शिलान्यास और जल आपूर्ति योजना के विस्तार का उद्घाटन करेंगी। तत्पश्चात श्रुति चौधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता की शिकायतें सुन कर अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगी।