भिवानी में श्रुति चौधरी ने किया योग, पीने के पानी की हुई किल्लत
भिवानी
भीम स्टेडियम में आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा की सिंचाई, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में एक बच्ची की तबीयत खराब हो गई। जिसे संभाला और एम्बुलेंस तक लेकर पहुंचे। हालांकि बच्ची के पेट में दर्द होने की शिकायत थी।
कार्यक्रम के दौरान पानी की किल्लत भी देखने को मिली। पानी की किल्लत के कारण कार्यक्रम में आए बच्चों और अन्य लोगों को पानी पीने के लिए दिक्कत हुई। प्रशासन द्वारा रखे गए कैंपर का पानी खत्म होने के कारण यह परेशानी हुई।
इधर, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में डीसी महावीर कौशिक, एडीसी डॉ. मुनीश नागपाल, एसपी मनबीर सिंह, सीटीएम अनिल कुमार, एसडीएम महेश कुमार, सीएमओ डॉ. रघुवीर शांडिल्य आदि अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाया जा रहा है। योग हमारी प्राचीन संस्कृति है, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जनता को योग के प्रति जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने 100 से अधिक व्यायाम शालाएं खोले जाने की घोषणा पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री का सपना हमारे देश और प्रदेश के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा हो और हरियाणा में लोग एवं बच्चे नशा मुक्त हो और हेल्थ की तरफ दौड़ लगाए।
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए अनेक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब लिंगानुपात की बात आती थी, तब हरियाणा सबसे आगे था। आज 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का जो अभियान उन्होंने शुरू किया वो भी हमारी धरती से शुरू किया।
पहले के मुकाबले अब बहुत ज्यादा फर्क लिंगानुपात में देखा जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस संगठन पर की व्यंगात्मक टिप्पणी करते हुए बोली कि कांग्रेस जीवन से विदा लोगों को भी संगठन में शामिल कर रही है। ये कांग्रेस की सतर्कता का परिणाम है।
मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि योग को जनआंदोलन बनाने की प्रधानमंत्री ने अपील की है। योग आज ताकत बना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बाढ़ प्रबंधन को लेकर सरकार गंभीर है। इसको लेकर उन्होंने और मुख्यमंत्री के साथ मिलकर अधिकारियों की बैठक की हुई हैं।
वहीं अब बाढ़ प्रबंधन के लिए इंतजाम पूरे किए गए हैं। पीएम सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी पहुंचने के प्रोजेक्ट पर सिंचाई विभाग काम कर रहा है। जिला योग कोऑर्डिनेटर डॉ. संजय वैद्य ने पानी की किल्लत पर कहा कि कुछ अव्यवस्था रह जाती है। संबंधित अधिकारी जिनकी ड्यूटी लगी हुई थी, उनसे बार-बार प्रयास किया जा रहा है और संपर्क किया जा रहा है। वे कह रहे हैं कि पांच-सात मिनट में समाधान हो जाएगा। योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर 7 लाख रुपए का बजट होता है और खंड स्तर पर एक लाख रुपए का।
उन्होंने कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भीम स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लक्ष्य यही है कि योग हर घर और व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। योग सिर्फ केवल एक दिन 21 जून तक सीमित ना रहकर, इसे हमें दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए। इसके लिए आयुष विभाग के अंतर्गत 71 योग शालाएं हैं, जिनमें 71 योग सहायक तैनात हैं। गांवों में भी दैनिक रूप से योग करवाया जा रहा है।