{"vars":{"id": "123258:4912"}}

पेयजल समस्या का समाधान करना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता : मोहित चौधरी 

 

भिवानी :

देश व प्रदेश में बढ़ती पेयजल समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जल संरक्षण, जल आपूर्ति और जल प्रबंधन की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक घर तक जल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है तथा इस दिशा में अनेक योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
     यह बात भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने शनिवार को गांव नौरंगाबाद, बामला-एक व दो, फुलपुरा, कायला, बडाला, धारेडू, मानेहरू, उमरावत, कोंट आदि गांवों में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही। यह जानकारी सांसद चौ. धर्मबीर सिंह जी के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढ़ी ने दी।

उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान ग्रामीणों ने मोहित चौधरी को सडक़ बिजली, पानी, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद मोहित चौधरी ने जल्द से जल्द उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोहित चौधरी ने प्रत्येक जन से आह्वान किया कि वे जल की महत्ता को समझे तथा जल को व्यर्थ बहाने से बचे। मोहित चौधरी ने कहा कि पेयजल समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ना सिर्फ पानी की उपलब्धता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, बल्कि इसके टिकाऊ प्रबंधन के लिए भी दीर्घकालिक रणनीतियां भी तैयार कर रही हे।
    ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद के पुत्र मोहित चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक जन की मुश्किलों को दूर कर उनका समाधान करना है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं तथा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है तथा लोगों की समस्याओं का घर-द्वार पर ही पहुंचकर समाधान करने के उद्देश्य से समय-समय पर भाजपा नेताओं द्वारा दौरे किए जाते है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध सहित अन्य कुरीतयों पर रोक लगाने का काम किया है, जिसके चलते प्रत्येक जन का जीवन स्तर सुधरा है।
     इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के नवनियुक्त डायरेक्टर रामकिशन हालुवास, गांव के सरपंच, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवम अनेक ज्येष्ठ, श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।