सोनीपत STF ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा इनामी 'डॉक्टर
सोनीपत
पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एनकाउंटर के बाद इनामी बदमाश अनुज उर्फ डॉक्टर को पकड़ा है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसके पास से अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई है।
एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर योगेंद्र की अगवाई में खरखौदा क्षेत्र में बुधवार देर रात मुठभेड़ हुई। रेवाड़ी में हत्या समेत अन्य आपराधिक मामलों में अनुज फरार चल रहा था। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे काबू कर लिया।
रेवाड़ी पुलिस ने गोकलगढ़ के अनुज उर्फ डॉक्टर पर 5 हजार का पुरस्कार रखा था। उसके खिलाफ मर्डर, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी जैसे 6 केस दर्ज हैं।
धारूहेड़ा सीआईए और गुरुग्राम एसटीएफ ने सोमवार रात दूसरा एनकाउंटर किया था। सोनीपत निवासी जयभगवान उर्फ सोनू को पकड़ा था। सोनू पर मर्डर, हत्या प्रयास, लूट व डकैती समेत 21 केस दर्ज हैं। इनमें से 10 केस मर्डर के हैं। एनकाउंटर में बदमाश ने पांच और पुलिस ने दो राउंड फायरिंग की थी। वह व्यापारी मोहल हत्याकांड का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
रेवाड़ी डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने कहा कि सोनीपत में खरखौदा के सांपला बाईपास पर एसटीएफ ने हमारे इनामी बदमाश का एनकाउंटर किया है। हमें भी आरोपी अनुज उर्फ डॉक्टर की तलाश थी। कुछ और आरोपियों की भी तलाश है, जिसके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।