भिवानी: एसपी सर, मुझे बचाओ, मुझ पर है एक शख्स की बुरी नजर
Apr 12, 2022, 12:45 IST
भिवानी।
लोहारू क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने डाक के माध्यम से पुलिस प्रशासन और मीडिया को शिकायत पत्र भेजकर उसे बचाने की गुहार लगाई है। छात्रा ने डाक से भेजे गए पत्र में बताया है कि वह एक स्कूल में पढ़ती है। उसने बताया कि करीब एक साल से स्कूली के पार्टनर से परेशान है।
छात्रा ने बताया कि आरोपी उसके परिवार के लोगों से भी नजदीकियां बढ़ा रहा है और उसे स्कूली पढ़ाई के बाद उसके संस्थान में नर्सिंग में दाखिला दिलाने का दबाव बना रहा है। छात्रा ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी पहले भी कई लड़कियों को इस तरह से झांसा दे चुका है और उनका शोषण भी कर चुका है। उसने बताया कि वह परिवार के लोगों से भी ये बताने ये डर रही है, क्योंकि उसकी पढ़ाई बीच में छूट जाने का डर है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal