{"vars":{"id": "123258:4912"}}

 युवाओं को ड्रग्स के सेवन से बचाने के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान:  सचिव पवन कुमार 

 

भिवानी।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने बताया कि भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के निर्देशानुसार हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाने और युवाओं को ड्रग्स के सेवन से बचाने के लिए हरियाणा विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिला भिवानी में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर चालिया के मार्गदर्शन में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष कर युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार सोमवार को डीएलएसए सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि युवा वर्ग को ड्रग्स आदि नशे की दलदल से बचना जरूरी है। नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। इसी के चलते भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत चाहते हैं कि हरियाणा ड्रग्स फ्री हो और युवा ड्रग्स के साथ साथ अन्य सभी प्रकार के नशे से दूर रहें।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि शिक्षण संस्थानों में सेमिनार आयोजित किए जाएं और उनमें विशेषज्ञ द्वारा युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने के लिए जागरूक करवाया जाए। इसी प्रकार से उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल स्टेडियमों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाकर खिलाडिय़ों को ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, ड्रग्स एडिक्शन सेंटर, जिला ड्रग्स कंट्रोलर ऑफिसर, चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय प्रशासन, बीआरसीएम और बिट्स लॉ कॉलेज और नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भिवानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए चलाए जाने वाले अभियान के लिए अपने-अपने कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करें।
उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तुरंत बाद जिला में इस अभियान के तहत हर रोज  गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग जमीनी स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करें और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद पैनल अधिवक्ताओं को भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।