हरियाणा में आज भाजपा नेताओं-प्रवक्ताओं को विशेष ट्रेनिंग
हरियाणा में लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नेताओं, मीडिया विंग और प्रवक्ताओं को नई धार देने की तैयारी में है। पार्टी के नेताओं और प्रवक्ताओं को प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए आज चंडीगढ़ में एक विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है।
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित इस ट्रेनिंग सेशन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे। इस कार्यशाला के सबसे मुख्य आकर्षण भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी होंगे। अपनी तार्किक और प्रखर शैली के लिए मशहूर सुधांशु त्रिवेदी हरियाणा के प्रवक्ताओं को डिबेट्स और सार्वजनिक मंचों पर विपक्ष को घेरने के गुर सिखाएंगे।
बीजेपी के इस ट्रेनिंग सेशन में बेहतर कम्युनिकेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इस नए ‘संचार प्रशिक्षण कार्यक्रम’ के तहत उन्हें न केवल पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी, बल्कि यह भी बताया जाएगा कि कब, क्या और कैसे बोलना है, ताकी वे विवादित बयान देने और मुसीबत में पड़ने से बच सकें। यह ट्रेनिंग नेताओं को ये सबक देगी कि उन्हें सार्वजनिक मंचों पर कैसे बयान देना है और किन मुद्दों पर बोलना है और किन पर नहीं।
जानकारी के मुताबिक, कैंप के दौरान पार्टी के सीनियर नेता, कुछ राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा मीडिया एवं कम्युनिकेशन एक्सपर्ट्स भी अलग-अलग सत्रों में BJP नेताओं का मार्ग दर्शन करेंगे। साथ ही वे उन्हें अनुशासन बनाए रखने की भी तालीम देंगे, जिससे पार्टी और उनकी अपनी छवि पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े।