{"vars":{"id": "123258:4912"}}

स्टेट विजिलेंस ने की रणसिंह यादव से पूछताछ शुरू

 
गबन करने वाले किसी व्यक्ति को नही बख्शा जाएगा-जेपी दलाल भिवानी। पुलिस इकनोमिक सेल भिवानी ने सोमवार को तीसरी बार नगर परिषद के निवर्तमान चेयरमैन रणसिंह यादव को पुछताछ के लिए बुलाया गया। जहां पुलिस ने लगभग दो घंटे तक पूछताछ की। ज्ञात होगा कि सरकार ने नप चेक घोटाले की जांच अब स्टेट विजिलेंस टीम को दे दी है। टीम ने सोमवार को ही भिवानी पहुंचकर मामले की जांच आरंभ कर दी है। सुत्रों के अनुसार सोमवार देर रात तक स्टेट विजिलेंस टीम के अधिकारी रणसिंह यादव से पूछताछ कर रहे थे। रविवार को कृषि मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नगर परिषद घोटालें की जांच स्टेट विजिलेंस से करवाने की जानकारी दी थी, उसके तुरंत बाद विजिलेंस टीम ने रणसिंह यादव को पूछताछ के लिए बुला लिया गया। अब आगे देखना होगा की रणसिंह यादव से पूछताछ में क्या पूख्ता जानकारी हासिल कर पाती है स्टेट विजिलेंस टीम। खबर लिखे जाने तक रणसिंह यादव की गिरफ्तारी की किसी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नही की है। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal