हांसी कोर्ट में आज दर्ज होंगे 8 छात्राओं के बयान
हांसी जिले के नारनौंद स्थित कागसर के खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं का कड़कड़ाती ठंड में 5 दिन से धरना जारी है। आज पांचवें दिन छात्राएं 164 के बयान दर्ज करवाने हांसी कोर्ट गई हैं। मंगलवार को भी कुछ छात्राओं के बयान दर्ज हुए थे।
बयान में छात्राओं ने बताया कि कॉलेज संचालक उनको माल कहकर बुलाता था। इतना ही नहीं रात को 10 बजे बिना सीधा हॉस्टल के कमरों में घुस जाता था। इतना नहीं लड़कियों के भाई जब उनको लेने आते तो उनको उनका बॉयफ्रेंड बताया था। इस मामले में कई लड़कियों को सैक्सुअल हरासमेंट करने के आरोप लगाए थे। संचालक ने एक लड़की के लिए 'माल' शब्द का इस्तेमाल भी किया।
वहीं धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि संचालक पर 28 दिसंबर को एफआईआर दर्ज हो गई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं खाप पंचायतों की ओर से दिया गया अल्टीमेटम भी आज शाम को खत्म हो रहा है।
अगर शाम तक संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो नारनौंद में सतरोल खाप बड़ी पंचायत का ऐलान कर सकती है। वहीं छात्राओं ने यहां से माइग्रेशन पीजीआई रोहतक में करवाने की मांग भी की है ताकि यह प्रबंधन भविष्य में उनको टारगेट ना करे।
हिसार के नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर में खुशी नर्सिंग कॉलेज 2007 में खुला था। 2011 से इसमें रेगुलर नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हुई। यह कॉलेज जींद से करीब 18 किमी दूर नारनौंद के कागसर में है। इसमें बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, जीएनएम और एएनएम कोर्स करवाए जाते हैं।
हिसार के नर्सिंग कॉलेज में 250 छात्राएं पढ़ती हैं। इनमें से करीब 180 छात्राएं हॉस्टल में रहती हैं। इनमें से भी करीब 70 छात्राएं धरने पर हैं।