बुजुर्ग दंपती का हत्यारा पोता ही निकला
करनाल में बुजुर्ग दंपती का हत्यारा उनका पोता ही निकला। असंध में पोते ने पैसे के लिए दोनों की हत्या की। उसे लगता था कि कबाड़ का काम करने वाले उसके दादा-दादी के पास बहुत पैसा है।
रविंद्र ने इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथी प्रदीप और उसके चाचा गुलशन को शामिल कर लिया।
11 जनवरी की रात को रविंद्र, गुलशन और प्रदीप मुंह ढककर दादा हरि सिंह के घर में घुसे। यहां उन्होंने दोनों के हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद एक-एक कर रविंद्र ने दोनों का गला दबा दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब रविंद्र अपनी दादी लीला का गला दबा रहा था, तो दादी ने आवाज लगाई कि "रविंद्र बचा ले", क्योंकि रविंद्र पड़ोस में ही रहता था। मुंह पर कपड़ा ढका होने के कारण लीला रविंद्र का चेहरा नहीं देख पाई। इसके बाद तीनों आरोपियों ने दोनों के मुंह पर टेप लगा दी और फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोपहर बाद असंध के DSP गोरखपाल राणा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।