प्रदेश सरकार महिलाओं के जीवन उत्थान और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है: श्रुति चौधरी
भिवानी।
प्रदेश की सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन के साथ-साथ महिलाओं के जीवन उत्थान और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलापूर्ति के स्रोतों का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है ताकि जिला भिवानी में पर्याप्त पानी पहुंच सके।
श्रुति चौधरी शुक्रवार को गांव खरक में आयोजित अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि इस इलाके ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल और पूर्व मंत्री स्व. चौधरी सुरेंद्र सिंह का हमेशा साथ दिया है, उनका इस क्षेत्र से विशेष लगाव था।
उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने गांव-गांव में बिजली पहुंचाकर, सडक़ों का जाल बिछाकर और किसानों को नहरी पानी मुहैया करवा कर विकास की एक मिसाल कायम की। उन्हीं के नक्शे कदम पर चौधरी सुरेंद्र सिंह लोगों के बीच रहे। उन्होंने कार्यकर्ता को अपने साथ में जोड़ा। परिणाम स्वरूप वे लोगों को दिलों में बसे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि भारत का नेतृत्व आज मजबूत नेता के हाथ में है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के समग्र विकास के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए है, जिनमें तीन तलाक को खत्म करना, धारा 370 को हटाना, वक्फ संशोधन बिल आदि शामिल है।
वन नेशन और वन इलेक्शन का बिल भी लाया जाएगा, जो देश के विकास में बहुत बड़ा सहायक होगा। उन्होंने कहा कि आज भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वजह से विदेशों में बड़े ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। हर भारतीय की विदेशों में कद्र है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना खर्ची और बिना पर्ची के योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरियां देने का काम शुरू किया, उसी तरह ही मुख्यमंत्री श्री सैनी योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी प्रदान कर रहे हैं। इससे मेहनत करने वाले युवाओं में जोश का संचार हुआ है। आज नौकरियां देने में क्षेत्रवाद और भाई भतीजावाद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कार्य वही नेता कर सकते हैं जो जमीन से जुड़े होते हैं।
कार्यक्रम के दौरान श्रुति चौधरी का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर खरक कला के सरपंच राजकुमार शर्मा, पीके स्टार, खरक खुर्द के सरपंच रामचंद्र, कलिंगा के सरपंच सोनू शर्मा, खरक खांडियान पाना सरपंच प्रतिनिधि नीटू, खरक राजान पाना सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप, कलिंगा सवाई पन्ना के सरपंच रणधीर उर्फ धीरा, कलिंगा राजू पाना सरपंच रमेश, रमाकांत शर्मा कैरु, प्रधान वेद प्रकाश, उप प्रधान राजवीर, दिलबाग निमड़ी, मीनू अग्रवाल, परमार 84 का प्रधान वेदपाल, गांव सैय के सरपंच प्रतिनिधि फूल कुमार के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।