हरियाणा में कल 15 मिनट ब्लैकआउट होगा
हरियाणा सरकार 29 मई को राज्य के सभी 22 जिलों में “ऑपरेशन शील्ड” नाम से एक बड़ा सुरक्षा अभ्यास करेगी। यह अभ्यास शाम 5 बजे शुरू होगा। इस अभ्यास का मकसद राज्य की आपातकालीन तैयारियों और जवाब देने की ताकत बढ़ाना है।
इसमें हवाई हमले, ड्रोन हमले और अन्य युद्ध के हालात को दिखाया जाएगा। यह गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है ताकि सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके।
इमरजेंसी सिस्टम का होगा परीक्षण
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि इस अभ्यास का मकसद राज्य के आपातकालीन सिस्टम की जांच करना है। इसमें नागरिक प्रशासन, सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच तालमेल बेहतर करना और उन कमजोरियों को पहचानना शामिल है, ताकि किसी भी संकट में जल्दी और सही मदद दी जा सके।
कौन-कौन शामिल होंगे
इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा वार्डन, पंजीकृत स्वयंसेवक, और युवा संगठन जैसे राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC), राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स को भी शामिल किया जाएगा। ये सभी मिलकर आपातकालीन तैयारियों में मदद करेंगे।
15 मिनट का ब्लैकआउट होगा
ऑपरेशन शील्ड के दौरान रात 8 बजे से 8:15 बजे तक महत्वपूर्ण जगहों के आसपास 15 मिनट का नियंत्रित ब्लैकआउट होगा। इसमें अस्पताल, फायर स्टेशन और पुलिस स्टेशन जैसी जरूरी इमरजेंसी सेवाएं शामिल नहीं होंगी।
क्या होगा अभ्यास में
इस दौरान हवाई हमलों और ड्रोन हमलों का जवाब देने के लिए सायरन बजाए जाएंगे। साथ ही, भारतीय वायु सेना के साथ बनी नियंत्रण कक्ष की संचार हॉटलाइन का भी परीक्षण किया जाएगा।