परिचालक पर जानलेवा हमला करने वालों की जल्द हो गिरफ्तारी : फौजी
भिवानी।
हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले बुधवार को बीते दिन फतेहाबाद डिपो के परिचालक कृष्ण कुण्डू पर ड्यूटी के दौरान हमला करने वाले को गिरफ्तार न करने के विरोध में 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे का डिपो में सांझा मोर्चा डिपो प्रधान अनिल फौजी, राजकुमार तालू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
संचालन डिपो सचिव अनिल नागर, सचिन कुंडू ने किया। प्रदर्शन में विशेष रूप से मौजूद राज्य नेता पवन शर्मा उपमहासचिव, जयप्रकाश चौहान राज्य कैशियर, सुधीर अहलावत प्रेस प्रवक्ता, मुकेश बलंबा राज्य उप प्रधान ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 16 जून को
हरियाणा राज्य परिवहन फतेहाबाद डिपो की एक बस संख्या HR- 62 GV 2491 हरिद्वार से फतेहाबाद जा रही थी। जब हिसार बस अड्डे पर पहुंची तो सवारियों के साथ कुछ लड़के भी बस में बैठ गए। जब परिचालक कृष्ण कुण्डू द्वारा एक युवक को टिकट लेने के लिए कहा तो उसने जवाब दिया कि मैं टिकट नहीं लूंगा ओर मुझे ढंडूर उतार देना।
परिचालक ने कहा गाड़ी लंबे रूट हैं। ढंढूर स्टॉप नहीं है।इसके बाद युवक परिचालक से झगड़ा करने लगा और युवक ने अपने 10-15 साथियों को बुलाकर परिचालक पर हमला कर दिया।
परिचालक को गंभीर चोटें आई है। परिचालक का ईलाज अग्रोहा हस्पताल में चल रहा हैं ।प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही करने के विरोध में फतेहाबाद डिपो के कर्मचारियों ने फतेहाबाद डिपो व टोहाना सब डिपो बंद करके हड़ताल कर दी। पुलिस प्रशासन की सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि फतेहाबाद का पुलिस प्रशासन हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।राज्य नेताओ ने आगे बताया कि रोडवेज़ विभाग चालक परिचालक सुरक्षित नही हैं।हर रोज किसी न किसी डिपो के चालक व परिचालक के नाजायज मारपीट की जा रही हैं।
सरकार व प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नही की जा रही हैं। जिससे हमलावरों के होसले बुलंद हैं।
इसी प्रकार15 मई को जीरकपुर में चंडीगढ़ डिपो के चालक अमित व परिचालक हिम्मत पर जानलेवा हमला करने को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया। जीरकपुर व फतेहाबाद डिपो के चालक परिचालक पर जान लेवा हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।अन्यथा आज फतेहाबाद डिपो में राज्य सांझा मोर्चे की होने वाली बैठक में आगामी निर्णायक आंदोलन का एलान किया जाएगा।
प्रदर्शन मे प्रदीप दुग्गल रामकिशन, जयदीप फरमाना, नितेश , अमित तालू, बिसनपाल हालुवास,अशोक प्रेमनगर, सुरेश बडेसरा, सोनू लखेरा, ललित, गुलशन, प्रवीण, सुरेन्द्र बडेसरा, पवन मंडाना, नरेश हालुवास,सोनू रिठाल, रवींद्र, प्रदीप, इकबाल ,बलराज, सुरेंद्र, मंदीप, आदि मौजूद रहे।