{"vars":{"id": "123258:4912"}}

पक्षियों के अस्तित्व पर खतरे का सीधा मतलब मानव जीवन पर खतरा: एडीसी कौशिक 

 

भिवानी:

हलवासिया विद्या विहार में जनमानस जागृति मंच के बैनर तले शनिवार को कैलेंडर-2025 विमोचन समारोह का आयोजन किया। समारोह में पक्षी बचाओ-प्रकृति बचाओ, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और उपस्थितजन को उनका अनुशरण करने का संकल्प दिलवाया।

पक्षियों को समर्पित कैलेंडर का विमोचन खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज की इएनटी एचओडी प्रोफेसर डॉ. उमा गर्ग, करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. महेंद्र गर्ग, जींद के एडीसी प्रदीप कौशिक, रोहतक पीजीआईएमएस के इएनटी के पूर्व एचओडी डॉ. एसपीएस यादव, हिसार गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी की एसएसबी डॉ. सुनीता रानी, हलवासिया स्कूल के प्रशासन शमशेर सिंह अहलावत, न्यू दिल्ली एमएएमसी ईएनटी के एचओडी एवं डायरेक्टर डॉ. ईश्वर सिंह, आईएमए की पूर्व अध्यक्षा डॉ. कमला भारद्वाज, रोहतक पीजीआईएमएस के न्यूरोसर्जरी के एचओडी डॉ. ईश्वर सिंह, गोहाना गजराज हॉस्पिटल से डॉ. गजराज कौशिक, दिल्ली रिन्यूएबल एनर्जी के डायरेक्टर पंकज बजाज व जनमानस जागृति मंच के अध्यक्ष एवं समारोह आयोजक डॉ. रूपेंद्र रंगा ने किया।
  समारोह में दिन प्रतिदिन पक्षियों की घटती संख्या पर गहरी चिंता व्यक्त की और पक्षियों को बचाने की मुहिम में सभी को बढ़चढ़ सहयोग करने के प्रयास बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पक्षियों के जीवन को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कृत्रिम घोंसले और सकोरे वितरित किए। जींद के एडीसी  प्रदीप कौशिक  ने अपने संबोधन में कहा कि पक्षियों के अस्तित्व पर खतरे का सीधा मतलब मानव जीवन पर खतरा हैं, इसलिए सभी को मिलजुल कर पक्षियों के जीवन को और अधिक सुरक्षित बनाना चाहिए।

अतिथियों ने समारोह आयोजक डॉ. रूपेंद्र रंगा की मुहिम सेव बर्डस-सेव नेचर की जमकर तारीफ की। एडीसी ने पक्षी फोटो गैलरी का भी अवलोकन किया और दुर्लभ पक्षियों के बारे में जानकारी ली। डा. रूपेंद्र रंगा ने बताया कि भिवानी और आसपास के क्षेत्र में पक्षियों की संख्या घटती जा रही है। हमें पक्षियों के प्रति और ज्यादा संवेदनशील, दोस्ताना और केयरिंग होने की जरूरत है।

कार्यक्रम में पक्षियों के कृत्रिम घोंसले और सकोरे वितरित किए और लोगों से अनुरोध किया कि वे घोंसले और सकोरों को अपने घरों की छतों, लॉन व आसपास पेड़ों पर लगाए और उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था करें।
 सामान्य अस्पताल के पूर्व पीएमओ डॉ. एडविन ने  हलवासिया विद्यालय के प्रशासक डा. अहलावत को कृत्रिम घोंसला व पक्षी की तस्वीर भेंट की। इस मौके पर पीजीआईएमएस रोहतक के ईएनटी विभाग के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड डॉ. एसपीएस यादव, स्कूल प्रशासक शमशेर सिंह अहलावत के अलावा प्रीति गर्ग आदि ने अपने विचार रखे।

मंच संचालन मनोज शर्मा व चांदराम बराड़ ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक डॉ. रुपेंद्र रंगा, डॉ. एडविन व डॉ. सरोज रंगा ने अतिथियों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ एडविन, डॉ सरोज रंगा,डॉ प्रदीप,डॉ सुशील धमीजा, वरिष्ठ चिकित्सक यूएस पाहवा, डॉ. सुशील धमीजा, , डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. डीपी कौशिक, हलवासिया स्कूल के प्रिंसिपल विमलेश आर्य, सुरेंद्र संभ्रवाल, सुरेंद्र वर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. कुलदीप सैनी व बैंक मैनेजर सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।