{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी में सीवरेज समस्या को लेकर लगाया जाम

 

भिवानी।

सर्कुलर रोड पर रोहतक गेट से बावड़ी गेट के बीच दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने सीवरेज पानी की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालक गर्मी में फंसे रहे। हालांकि वाहन चालक यहां से निकलने के लिए बहस करते रहे। पिछले करीब 15 दिनों से सीवर का पानी सड़क पर भरा होने के कारण वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है। वहीं दुकानदार अपनी दुकानों में नहीं जा पाते और लोग भी गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हो रखे हैं।

दुकानदार राजकुमार ने बताया कि उनके यहां गंदगी का मंजर है। शहर की लाइफलाइन कही जाने वाली रोड का यह हाल है तो बाकी शहर का क्या हाल होगा। वे तो चाहते हैं कि भिवानी शहर सुंदर हो और अच्छा बना रहे। इसके लिए उन्होंने जाम लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों से यह परेशानी आ रही है। खानापूर्ति के लिए पब्लिक हेल्थ की गाड़ी आती है।

थोड़ा पानी निकालकर चली जाती है। हर रोज का यही हाल है। यहां से गुजरने वाले वाहनों की टायरों से उड़कर जो पानी लगता है, उससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। शहर में जो अव्यवस्था फैली हुई है। शहर की सीवर व पेयजल व्यवस्था ठीक की जाए। पिछले 15 दिन से प्रशासन को लिखित में भी दे चुके हैं। लेकिन समाधान नहीं हुआ। अगर उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो वे अनशन करेंगे।

प्रदीप वाल्मीकि ने बताया कि सर्कुलर रोड पिछले 15 दिन से गंदा पानी जमा है। जो वाल्मीकि बस्ती व सींगी काट बस्ती के अंदर भी जा रहा है। इतना गंदा पानी है कि जिंदगी नरक से भी बदतर हो गई है।

प्रशासन इसकी सफाई करवाए, जबकि आज तक इसकी सफाई भी नहीं हुई। जिसके कारण परेशानी अधिक बढ़ी हुई है। पब्लिक हेल्थ का ओपन नाला है तो उसकी भी सफाई नहीं हो रखी। नाला भी बरसात के दिनों में ओवर फ्लो हो जाता है। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। टैंकर से पानी उठाने की खानापूर्ति कर रहे हैं। मांग नहीं मानी तो वे सड़क पर बैठेंगे।