{"vars":{"id": "123258:4912"}}

युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 

भिवानी

पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार द्वारा जिले में संगीन अपराधों में संलिप्त आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त व प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन्हीं निर्देशों की पालना में थाना तोशाम पुलिस ने त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करते हुए युवक पर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में शिकायतकर्ता शक्ति निवासी रिवासा ने थाना तोशाम में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 30 दिसंबर 2025 को वह शाम के समय तोशाम स्थित लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के बाद मोटरसाइकिल पर अपने गांव रिवासा जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने अपनी थार गाड़ी से उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके पश्चात आरोपी प्रिंस व उसके अन्य साथियों ने शिकायतकर्ता पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। शिकायत के आधार पर थाना तोशाम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 06.01 2026 को थाना तोशाम के उप निरीक्षक जगदीश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए बागानवाला रोड, तोशाम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रिंस पुत्र मनोज कुमार निवासी रिवासा तथा
राहुल पुत्र प्रेम कुमार निवासी सिंधराण, थाना आजाद नगर, जिला हिसार के रूप में हुई है।*

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी तथा वारदात में प्रयुक्त थार गाड़ी की बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ता व आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश व लड़ाई-झगड़े को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। अभियोग में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।