{"vars":{"id": "123258:4912"}}

भिवानी: बाइक डिवाइडर से टकराई दो दोस्तों की मौत

 

भिवानी ।

भिवानी शादी समारोह से लौट रहे दो दोस्तों की मोटरसाइकिल बावड़ी गेट पर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण दोनों मोटरसाइकिल सवार दोस्त घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भिवानी के अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं दूसरे दोस्त ने रोहतक पीजीआई लेकर जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान भिवानी की नेहरू कॉलोनी निवासी करीब 25 वर्षीय सोमबीर व भिवानी के रेलवे स्टेशन लाइन पार निवासी करीब 35 वर्षीय मैनपाल के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार दोनों मृतक आपस में दोस्त हैं। वहीं वीरवार को दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी जान-पहचान वाले के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। शादी समारोह से वापस लौटते समय जब वे भिवानी के बावड़ी गेट पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके चलते मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों दोस्तों सोमबीर व मैनपाल को गंभीर चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए भिवानी के अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं मैनपाल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई लेकर जाते समय मैनपाल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।