भिवानी में चोरी की 2 वारदातें
भिवानी ।
भिवानी में एक डीजे व इलेक्ट्रिकल की दुकान का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए नकद व अन्य सामान चोरी हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी तो दुकानदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पुलिस को शिकायत दी। यहां ई-रिक्शा में जा रही महिला के पर्स से एक लाख रुपए चोरी हो गए।
भिवानी की कृष्णा कॉलोनी निवासी ईश्वर ने दिन्नोद गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि रात को उसकी डीजे व इलेक्ट्रिकल की दुकान का ताला तोड़कर कैश बॉक्स से 20 हजार रुपए नकद व अन्य सामान चोरी हो गया। दुकान की जांच की गई तो पाया कि दुकान से 2 स्पीकर, 10 लाइट, 15 किलो तांबा, डीजे शार्पी लाइट व 6 पंखे आदि सामान गायब थे, जिनकी कीमत 70 हजार से अधिक है।
उसने बताया कि पड़ोसियों ने उसकी दुकान में चोरी होने की सूचना दी थी, लेकिन शादी में व्यस्त होने के कारण उसने शिकायत देरी से दर्ज कराई। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरा मामला: पर्स से एक लाख रुपए चोरी
भिवानी के केएम कॉलोनी निवासी नीना रानी ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह शाम करीब चार बजे घंटाघर से ई-रिक्शा में पैसे देने जवाहर चौक जा रही थी। उसके पर्स में एक लाख रुपए थे। सराय चौपटा से दो और महिलाएं ई-रिक्शा में सवार हो गईं।
बर्तन बाजार चौक से पहले जल्दबाजी में दोनों महिलाएं ई-रिक्शा से उतर गईं। जब उन्होंने जवाहर चौक पर जाकर देखा तो बैग में पर्स नहीं मिला। दोनों महिलाओं ने पर्स चोरी कर लिया था। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।