{"vars":{"id": "123258:4912"}}

दादरी में 3 ट्रकों की टक्कर, 2 लोगों की मौत 

 

चरखी दादरी 

गांव झींझर के समीप नेशनल हाईवे-152 डी पर तीन ट्रकों की टक्कर हो गई। जिसमें ड्राइवर सहित 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक घायल व एक मृतक की पहचान यूपी के बागपत निवासी के रूप में हुई है। जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई।

पहले खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 152 डी पर पर गांव झींझर के समीप हाईवे पर खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया। उसी दौरान वहां से जा रहे एक और ट्रक से भी टक्कर हो गई। जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बागपत निवासी सुमित व अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन घायल सुमित की मौत हो गई। जबकि अनवर को रोहतक भेजा गया है। 

दोनों मृतकों के शवों को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। जहां परिजनों के आने के बाद कागजी कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। बौंद कलां थाना प्रभारी एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई और एक घायल है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।