{"vars":{"id": "123258:4912"}}

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 फेज-2 के तहत डीआरडीए हॉल में 39 प्लॉटों का हुआ ड्रा

 

भिवानी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 फेज-2 के तहत प्लॉटों का ऑनलाइन ड्रा निकाला गया। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लेटफार्म पर ऑनलाइन ड्रा के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

योजना के तहत इस ड्रा में गांव मंढ़ाणा, लेघा हेतवान व बैराण के पात्र परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर प्लॉट आवंटित किए गए। सीईओ चौपड़ा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय सुविधाओं का विस्तार करना और पात्र परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराना है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा ने बताया कि ड्रा में कुल 39 प्लाटों का आवंटन किया गया है। इनमें मढ़ाणा के 14, बैराण के 11 व लेघा हेतवान के 14 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 फेज-2 के तहत प्लॉट आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में ब्लाक भिवानी, बहल व कैरू के गांवों में ड्रा के माध्यम से प्लॉट अलॉट किए गए हैं।

सरकार प्लॉट देने के साथ-साथ मकान निर्माण में भी मदद कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत लाभार्थियों को ढाई लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं ग्रामीण योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.38 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेघर और कच्चे/जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के घर प्रदान करना है।
इस दौरान डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, एडीए-एचएफए यादवेन्द्र सिंह सहित गांव मंढ़ाणा, लेघा हेतवान व बैराण के ग्राम सचिव, सरपंच व पात्र परिवारों के सदस्यों की मौजूदगी में ड्रा निकाला गया।