भिवानी में स्कूल के खराब रिजल्ट पर भड़के ग्रामीण
भिवानी जिले के लोहारू स्थित गांव सोंहासड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत असंतोषजनक रहने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। विद्यालय के प्राचार्य की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध प्रकट किया। इसी संदर्भ में आज लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
गांव के सरपंच राजकुमार, समाजसेवी रमेश रामजीलाल कौशिक, बलवान, संदीप, प्रदीप, अनील, मुकेश कुमार, ईश्वर सिंह, रमन, सुनील, कृष्ण कुमार, अर्जुन, विक्रम, सत्यवान सहित अन्य ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यालय के प्राचार्य के तबादले की मांग करते हुए स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की अपील की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहद चिंताजनक है और परिणाम लगातार गिरते जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
एसडीएम मनोज दलाल ने ग्रामीणों को समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।