डीसी ने लिया संज्ञान तो गांव बड़वा में गली की समस्या का हुआ समाधान
भिवानी/सिवानी।
सिवानी क्षेत्र के गांव बड़वा में पेयजल पाईप लाइन डालने के दौरान छोड़े गए अधूरे कार्य को डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशों पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने तुरंत प्रभाव से दुरूस्त कर दिया है।
इससे आमजन ने राहत की सांस ली है और डीसी साहिल गुप्ता का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र का गांव बड़वा महाग्राम योजना में शामिल है। गांव में महाग्राम योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन डालने और सीवरेज का कार्य चल रहा है। इसी बीच डीसी के संज्ञान में आया कि जन स्वास्थ्य विभाग एक जगह पर पाइप लाइन डालने के दौरान कार्य को अधूरा छोड़ दिया, इससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मामला संज्ञान में आने पर डीसी गुप्ता ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को तुरंत प्रभाव आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। डीसी के निर्देशों पर विभाग के कार्यकारी अभियंता कपिल देव अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
कर्मचारियों ने उसी समय जेसीबी मंगवाई और पाइप लाईन के लिए खोदी गई जगह को दुरुस्त करना शुरू किया। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई पर क्षेत्र के लोगों ने डीसी के साथ-साथ जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का भी आभार प्रकट किया है।