वर्ल्ड बाक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता नुपूर श्योराण का स्वागत किया
भिवानी
कजास्तिान में 30 जून से 6 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में कैप्टन हवासिंह अकादमी की महिला मुक्केबाज नुपूर श्योराण का भिवानी पहुंचने पर खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया।
80 अधिकतम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर भिवानी पहुंची नुपूर श्योराण को यहां रोहतक गेट से भगत सिंह चौक तक विजयी जुलूस के रूप में लाया गया।
नुपूर श्योराण कैप्टन हवासिंह की पौत्री हैं। नुपूर के रूप में कैप्टन हवासिंह की तीसरी पीढ़ी बाक्सिंग खेल में देश का नाम रोशन कर रही है। नुपूर श्योराण ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता व कोच संजय श्योराण को दिया है। नुपूर श्योराण ने फाइनल कजास्तिान की मुक्केबाज को हराया।
नुपूर श्योराण ने बताया कि वे अब कॉमनवेल्थ वर्ल्ड चैंपियनशिप व ओलंपिक खेल की तैयारी करेंगी। इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष डा.एलबी गुप्ता ने कहा कि वर्ल्ड बाक्सिंग कप में कैप्टन हवासिंह अकादमी की दो महिला मुक्केबाजों नुपूर श्योराण ने स्वर्ण व पूजा बोहरा ने रजत पदक प्राप्त किया है।
जोकि गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दोनों महिला मुक्केबाज अनेक प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। इस अवसर पर नुपूर श्योराण के पिता संजय श्योराण, महासचिव प्रीतम दलाल, भाजपा नेता मुकेश गौड़, सूबेदार बनी सिंह, सज्जन, कृष्ण, रोहित बाक्सर समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे।