वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के वर्ष दर वर्ष उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के परिचायक हैं -शिवरतन गुप्ता
उपरोक्त शब्द वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट तथा वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री शिव रतन जी गुप्ता ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकवृंद को संबोधित करते हुए कहे।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर अत्यंत हर्ष की अनुभूति होती है कि विद्यालय के परीक्षा परिणाम लगातार संख्यात्मक ही नहीं गुणात्मक दृष्टि से भी श्रेष्ठतर होते जा रहे हैं जिसका श्रेय जहां एक और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को जाता है वहीं दूसरी ओर यह प्राचार्या एवं शिक्षकवृंद के समयोचित मार्गदर्शन तथा उनकी प्रतिबद्धता, निष्ठा व लगन का भी परिणाम है।
इस अवसर पर उन्होंने फूल मालाएं पहनाकर शीर्षस्थ विद्यार्थियों को सम्मानित किया।अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज दिनांक 13 मई ,2025 को सर्वप्रथम सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें वैश्य मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार पुनः शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया।
प्राचार्या कमला गुरेजा ने बताया कि मार्च 2025 में आयोजित कक्षा12वीं की परीक्षा में विद्यालय के कुल 277 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें से 12विद्यार्थियों के अंक 95% या उससे अधिक रहे,41विद्यार्थियों के अंक 90% या अधिक रहे ,171 विद्यार्थी 75% या अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में रहे तथा कुल 270 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। मात्र 7 विद्यार्थी ही द्वितीय श्रेणी में रहे।सभी 277 विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो गए और इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम एक बार पुन:शत प्रतिशत रहा।
कला संकाय में मानवी गुप्ता 99% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम रहीं, विज्ञान संकाय में चित्राक्ष ढिल्लों 97.4% अंक प्राप्त कर प्रथम रहे तथा कॉमर्स संकाय में भविष्य 95.6% अंकों के साथ प्रथम रहे।
ग्यारह विद्यार्थियों ने पेंटिंग में , सात विद्यार्थियों ने हिंदुस्तानी म्यूजिक, दो विद्यार्थियों ने भूगोल तथा एक विद्यार्थी ने रसायन शास्त्र विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। इस प्रकार कुल 21 विद्यार्थियों के अंक एक-एक विषय में शत प्रतिशत रहे।इस अवसर पर उपस्थित वैश्य मॉडल प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव डॉ० पवन कुमार बुवानीवाला ने भी विद्यार्थियों की पीठ थपथपाकर उन्हें साधुवाद दिया व विद्यालय तथा विद्यार्थियों की दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति की कामना की।
कोषाध्यक्ष विजय किशन जी अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके भावी जीवन के सफल व समृद्ध होने की कामना की।प्राचार्या कमला गुरेजा ने बताया कि विद्यालय सत्र 2010 से अनवरत शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आ रहा है जो प्रबंधकारिणी समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के आशीर्वाद, प्रेरणा व समयानुकूल मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग तथा अनुभवी शिक्षकवृंद की कड़ी मेहनत, दृढ़ता व क्रमिक सुधार करने की वृत्ति को जाता है। इस अवसर पर कक्षा 12वीं पास करने वाले अनेक विद्यार्थी एवं उन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकवृंद उपस्थित रहे।