भिवानी में युवक ने किया सुसाइड, ट्रेन आती देख पटरी पर रखा सिर
भिवानी।
भिवानी में शुक्रवार को एक युवक ट्रेन से कटकर सुसाइड किया। ट्रेन को आती देख युवक ने अपना सिर पटरी पर रख दिया। जिसके बाद ट्रेन सिर के ऊपर से गुजरने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जीआरपी चौकी के जांच अधिकारी विष्णु ने बताया कि शुक्रवार को भिवानी स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि लाइन नंबर 2 रेलवे स्टेशन यार्ड पर एक अज्ञात व्यक्ति रेल के नीचे आ गया।
जिसने सुसाइड किया है और उसने अचानक अपनी गर्दन रेलवे लाइन पर रख दी। दूसरी गाड़ी वाला था, उसने देखा और उसने गाड़ी पहले रोक ली थी। जिसने गाड़ी पहले रोक ली थी। जिसने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी।
मृतक की उम्र 24-25 साल उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। जो लाल रंग की शर्ट व नीले-हरे रंग की निक्कर पहने हुए हैं। उसके पास से कोई ऐसी चीज बरामद नहीं हुई, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के बाएं हाथ पर ऑपरेशन का निशान है और टांके लगे हुए हैं।
मृतक के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा है। पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखा जाएगा। मृतक की उम्र करीब 24-25 वर्ष लग रही है। देखने से लग रहा है कि मृतक मेहनत मजदूरी करने वाला व्यक्ति है। यूपी या बिहार का रहने वाला हो सकता है।