भिवानी में 6-7 नवंबर को युवा महोत्सव
भिवानी
जिले में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए 29 व 30 अक्टूबर को होने वाला जिला युवा महोत्सव 2025 का 6 व 7 नवंबर को आयोजन किया जाएगा।
इस महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग लेंगे। युवा महोत्सव सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने बताया कि डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला युवा महोत्सव आयोजित होगा। इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे म्यूजिक, लोक नृत्य, गायन, लोक गायन समूह, विज्ञान प्रदर्शनी, कविता लेखन, भाषण आदि विधाएं शामिल होंगी।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 5 नवंबर तक आईटीआई संस्थान से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करके जमा करवाने होंगे। इसके साथ ही अपने मोबाइल नंबर से माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना भी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण के फॉर्म में प्राप्त फाइनल लिस्ट पर उपस्थित होना आवश्यक होगा। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100, द्वितीय 2100 व तृतीय 1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला युवा महोत्सव युवाओं के सर्वांगीण विकास और समाज सेवा के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया है कि वे 29 व 30 अक्टूबर को आईटीआई में आयोजित होने वाले जिला युवा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।