{"vars":{"id": "123258:4912"}}

कांग्रेस पार्टी का आधार है युवा, संगठन की रीढ़ की तरह कार्य करे नवनियुक्त पदाधिकारी : प्रदीप नरवाल

 

भिवानी :

एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल बुधवार को स्थानीय जगत कॉलोनी स्थित अपने निवास स्थान पर पहुंचे तथा युवा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रदीप नरवाल के भिवानी पहुंचने पर युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनदीप सुई तथा एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश सचिव निखिल, दीपक देशवाल, आकाशदीप भुरटाना व विकास परमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा नई जिम्मेवारी सौंपने पर उनका आभार जताया।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसके लिए वे उनके साथ-साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब सहित पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते है तथा विश्वास दिलाते है कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मजबूती से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोडऩा रहेगा, ताकि वर्तमान सरकार द्वारा लागू की जा रही युवा विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकें।

इस मौके पर एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आधार युवा हैं तथा उन्हें संगठन की रीढ़ की तरह कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि युवा ही किसी भी संगठन का भविष्य तय करते है, क्योंकि उनमें असीम ऊर्जा व प्रतिभा छिपी होती है।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ें और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और यह मुलाकात आगामी समय में पार्टी के लिए नई ऊर्जा का संचार करती नजर आई।