जींद में ₹20 करोड़ का अंडरपास धंसा
जींद।
जींद में मिनी बाईपास पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन की क्रॉसिंग के लिए निर्माणाधीन अंडरपास की मिट्टी धंस गई। अंडरपास के साइड में मकानों के आगे से मिट्टी खिसकने के कारण यहां 20 फीट गहरी खाई बन गई। कई मकानों में दरार आ गई। मिट्टी खिसकने के कारण तीन घरों में 20 से ज्यादा लोग घर के अंदर ही कैद हो गए हैं।
इन घरों में 10 से ज्यादा पशु भी बंधे हुए हैं, जो बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। मकान में दरार आने से लोगों के मन में डर बना हुआ है। पूरे मामले की जांच के लिए आज चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम आएगी। ये अंडरपास हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (HSRDC) द्वारा करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है।
यहां के मकान मालिक जोरा सिंह, जोगीराम और राममेहर ने कहा कि ठेकेदार ने यहां पर जो नाला बनाया था, उसमें घटिया मटीरियल लगाया हुआ था। इसी वजह से नाला धंस गया और मिट्टी खिसक गई। वहीं मिट्टी धंसने के कारण एक बार तो मकानों में रहने वाले लोग सहम गए। घर गिरने के खतरे को देख वह पड़ोसियों की मदद से सीढ़ी लगाकर मकानों के अंदर से खाली प्लाट व छत के रास्ते बाहर निकले। वहीं मकान के अंदर पशु फंसे रहे।
समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने इस मामले में डीसी मोहम्मद इमरान रजा से संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि मकान गिरने का खतरा है। एक बार मौके का मुआयना करें। वहीं डीसी मोहम्मद इमरान राज ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।